दोस्तों आने वाली 26 अगस्त 2024 को कृष्ण जन्माष्टमी है (unique janmashtami decoration ideas at home) भारत में कृष्ण जन्माष्टमी को हेलो उल्हास के साथ मनाया जाता है कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है इस दिन घरों में खास तौर पर सजावट की जाती है (Simple decoration for janmashtami) कुछ लोग भगवान श्री कृष्ण की आराधना करते हैं और कुछ लोग भगवान श्री कृष्ण के नाम पर उपवास रखते हैं और कृष्ण जन्माष्टमी की कथा सुनते हैं आज इस आर्टिकल में मैं आपको कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कुछ सजावट के टिप्स दूंगा जो आप घर पर रखी सामग्री के साथ में अपने घर को कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सजा सकते हैं और खूबसूरत बना सकते हैं
कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लोग घरों में और मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण की पूजा करते हैं और श्री कृष्ण का बाल स्वरूप लड्डू गोपाल का श्रृंगार करते हैं ऐसे में कुछ टिप्स आपको मंदिर में पूजा करने के लिए आप डेकोरेट कर सकते हैं
Read Also – Shravan Somvar Vrat Katha in hindi
फूलों की सजावट (unique janmashtami decoration ideas at home)
कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कई लोग अपने घरों को फूलों के द्वारा सजाते हैं रंग बिरंगे फूलों की मालाओं से सजाते हैं और मंदिरों की दीवारों पर फूलों के गैरों का उपयोग करते हैं और इन फूलों में से गेंदा का फूल चमेली का फूल और गुलाब के फूल को खासतौर पर शुभ माना गया है तो आप भी अपने घरों को भगवान श्री कृष्ण के मंदिरों को फूलों के साथ में सजा सकते हैं इससे भगवान श्री कृष्ण का मंदिर बहुत ही आकर्षित दिखाई देगा और कई लोग आपकी खूब सारी प्रशंसा भी करेंगे
दीपक और मोमबत्तियां का उपयोग
कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कई लोग दीपक और मोमबत्तियां को जलाकर अपने घरों में अंधकार को दूर भागते हैं आप भी कृष्ण जन्माष्टमी के दिन अपने घरों में और भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में दीपक जलाकर भगवान श्री कृष्ण की आराधना कर सकते हैं बाजार में कई सारे रंग-बिरंगे कैंडल्स और दीपक मिलते हैं जो आपके घर की रौनक बढ़ा सकते हैं वीडियो को रंग-बिरंगे पैटर्न में भी आप सजा सकते हैं और रात की पूजा में इसका प्रकाशित वातावरण को दिव्या बना देगा (unique janmashtami decoration ideas at home)
झूले और झांकियां की सजावट (Simple decoration ideas for janmashtami)
भगवान श्री कृष्ण को झूले बहुत ज्यादा प्रसन्न थे क्योंकि वह गोकुल में गोपियों के साथ बहुत ज्यादा झूले झूलते थे इसी प्रकार भगवान श्री कृष्ण को आप झूले में बिठाकर झूले को फूलों के द्वारा सजा सकते हैं सुंदर झूला सजा और भगवान श्री कृष्ण की उसमें मूर्ति को स्थापित करें और फूलों और रंग-बिरंगे कपड़ों के साथ आप झूले को सजा सकते हैं
मटकी और मक्खन
भगवान श्री कृष्णा अपने बाल्यावस्था में बहुत ज्यादा मक्खन खाते थे और कई गोपियों के घर में घुसकर मटकिया तोड़ते थे और चुप कर माखन खा जाते थे इसीलिए भगवान श्री कृष्ण को माखन चोर कहा गया है मंदिरों में छोटी सी मटकी और मक्खन भी आप रख सकते हैं इससे भगवान श्री कृष्ण माखन को देखकर बहुत ज्यादा प्रसन्न हो जाते हैं तो मंदिर में आप मटकी को फूलों के द्वारा सजा सकते हैं (Simple janmashtami decoration)
मोर पंख और बांसुरी
दोस्तों आपने देखा होगा भगवान श्री कृष्ण के कर के ऊपर मोर पंख होता है और हाथों में बांसुरी होती है भगवान श्री कृष्ण को बांसुरी बजाना बहुत ज्यादा पसंद था बांसुरी भगवान श्री कृष्ण का प्रतीक है तो आप अपने घरों में मोर पंख ला सकते हैं और मंदिर में कृष्ण भगवान की मूर्ति के साथ में बांसुरी हराकर भी मंदिर को सजा सकते हैं इससे मंदिर दिखाने में सुंदर दिखाई देगा
रंगोली और हरियाली
दोस्तों भगवान श्री कृष्ण को हरियाली बहुत ज्यादा पसंद है क्योंकि गोकुल में हरियाली ही होती थी बहुत ज्यादा पेड़ पौधे होते थे तो आप अपने घरों में जहां पर कुछ हरियाली जैसा है तो आप हरियाली लगाकर भी भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति को सजा सकते हैं और उसके ऊपर रंगोली बनाकर भी आप भगवान श्री कृष्ण के मंदिर को और भी आकर्षित बना सकते हैं और इसमें प्राकृतिक तौर पर आप फूलों का उपयोग कर सकते हैं और प्राकृतिक तौर पर आप दूध घास का भी उपयोग कर सकते हैं
सजावटी वस्त्र और कपड़े (Decoration ideas for janmashtami at home)
दोस्तों अपने भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति को देखा होगा जिसमें वह पीले रंग के वस्त्र धारण किए हुए होते हैं इसी वजह से भगवान श्री कृष्ण को पीतांबर भी कहा गया है तो आप अपने घरों में मंदिरों में जहां पर अपने भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति को स्थापित किया है उसे मूर्ति को आप पीले रंग के कपड़ों के द्वारा सजा सकते हैं और उसके साथ में कई सारे सजावटी वस्त्र उनको पहनकर अपने मंदिर को और भी आकर्षित बना सकते हैं
आर्टिफिशियल लाइटिंग
दोस्तों मार्केट में कई सारी रंग बिरंगी आर्टिफिशियल लाइटिंग मिलती है जिसे आप खरीद कर अपने घरों में भगवान श्री कृष्ण के मंदिर को सजा सकते हैं इससे रात में मंदिर की जो भव्यता है वह चार गुना बढ़ जाएगी और आपका मंदिर बहुत ही खूबसूरत दिखाई देगा (unique janmashtami decoration ideas at home)