नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी लोगों का हमारे नए ब्लॉग में इस ब्लॉग में हम बात करेंगे Gentamycin Injection Uses in Hindi के बारे में की Gentamycin Injection को कहां पर उपयोग में लिया जाता है Gentamycin Injection के साथ में कौन-कौन से साइड इफेक्ट देखे गए हैं Gentamycin Injection किस तरह से आपको उपयोग में लेना है और Gentamycin Injection के साथ में आपको कौन-कौन सी सावधानियां रखनी है इन सभी के बारे में आपको इस ब्लॉग में संपूर्ण जानकारी मिलने वाली है
जेंटामाइसिन इंजेक्शन एक एंटीबायोटिक इंजेक्शन है जो खासतौर पर बैक्टीरिया के इंफेक्शन को रोकने के लिए डॉक्टर के द्वारा उपयोग में लिया जाता है Gentamycin Injection इंतजाम मस्कुलर और इंट्रावेनस दोनों तरह से लगाया जा सकता है तथा Gentamycin Injection को इन इन्फ्यूजन की बोतल में भी लगा सकते हैं Gentamycin Injection बैक्टीरिया के विकास के लिए प्रोटीन की आवश्यकता होती है उसे प्रोटीन के बनने को रोकने का काम करता है जिस वजह से बैक्टीरिया का विकास नहीं हो पता है और हमें बैक्टीरिया की संक्रमण में भी छुटकारा मिलता है Gentamycin Injection Uses in Hindi
Read Also – Best Fruits in Rainy Season
Gentamycin Injection Uses in Hindi के उपयोग (Benefits of Gentamycin Injection)
जेंटामाइसिन इंजेक्शन को खासतौर पर बैक्टीरिया से होने वाले जितने भी हमारे शरीर में संक्रमण होते हैं उसमें डॉक्टर के द्वारा उपयोग में लिया जाता है जैसे कि Gentamycin Injection Uses in Hindi
मूत्र मार्ग का संक्रमण (Urinary Tract Infection)
हड्डियों का संक्रमण (Bone Infection)
जोड़ों का संक्रमण (Joint Infection)
फेफड़े का संक्रमण (Lungs Infection)
मस्तिष्क का संक्रमण (Brain Infection)
रक्त का संक्रमण (Blood Infection)
जेंटामाइसिन इंजेक्शन के दुष्परिणाम (Side Effect of Gentamycin Injection)
दोस्तों Gentamycin Injection हमेशा डॉक्टर की सलाह सही लेना चाहिए बिना डॉक्टर की सलाह से Gentamycin Injection को नहीं लेना चाहिए क्योंकि अगर आप Gentamycin Injection को लंबे समय तक उपयोग में लेंगे तो इसके संबंध कई सारे दुष्परिणाम आपको देखने को मिल सकते हैं जैसे कि
बहरापन (Deafness)
किडनी खराब होना (Kideny Damage)
बैलेंस डिसऑर्डर (Balance Disorder)
इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द होना (Pain In Injection Site)
जेंटामाइसिन इंजेक्शन किस प्रकार हमारे शरीर में काम करता है (Gentamycin Injection Uses in Hindi)
दोस्तों Gentamycin Injection एक तरह का एंटीबायोटिक इंजेक्शन है जो की बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करता है दोस्तों Gentamycin Injection बैक्टीरिया के जैविक कार्य के लिए आवश्यक प्रोटीन के संश्लेषण को रोक कर बैक्टीरिया की भर्ती को रोकता है इस वजह से बैक्टीरिया का विकास नहीं हो पता है और उससे संबंधित सभी प्रकार के संक्रमण जल्दी से जल्दी ठीक हो जाते हैं
Gentamycin Injection के साथ में कौन-कौन सी सावधानी रखनी चाहिए (Precaution with Gentamycin Injection)
दोस्तों जेंटामाइसिन इंजेक्शन को शराब के साथ में कभी नहीं लेना चाहिए क्योंकि अगर आप शराब के सेवन के साथ में Gentamycin Injection Uses in Hindi लेंगे तो इसके कई सारे हानिकारक साइड इफेक्ट आपको देखने को मिल सकते हैं
Gentamycin Injection गर्भावस्था के दौरान नहीं लेना चाहिए क्योंकि इससे बच्चों को खतरा होने की संभावना होती है कुछ जानलेवा परिस्थितियों में डॉक्टर इस दवा के सेवन की सलाह तब देते हैं जब इससे होने वाले लाभ जोखिम की तुलना में अधिक हो कृपया अपने डॉक्टर की सलाह सही लेना चाहिए
जेंटामाइसिन इंजेक्शन स्तनपान के दौरान नहीं लेना चाहिए अध्ययन से पता चला है कि यह दवा की मात्रा हमारे मिल्क में चली जाती है जिससे बच्चों के लिए हानिकारक है
जेंटामाइसिन इंजेक्शन ड्राइविंग करते समय नहीं लेना चाहिए क्योंकि जेंटामाइसिन इंजेक्शन लेने की वजह से आपको कम सुनाई दे सकता है जिससे आपकी गाड़ी चलाने की क्षमता भी प्रभावित हो सकती है इस वजह से ड्राइविंग करते समय जेंटामाइसिन इंजेक्शन का उपयोग नहीं करना चाहिए
जेंटामाइसिन इंजेक्शन का उपयोग किडनी के संबंध मरीज को नहीं करना चाहिए क्योंकि जेंटामाइसिन इंजेक्शन का दुष्परिणाम किडनी के साथ में देखा गया है तो जो मरीज जिनको किडनी के संबंधित प्रॉब्लम है उन मरीजों को Gentamycin Injection नहीं लगवाना चाहिए और समय-समय पर अपने किडनी के संबंधित जांच करवानी चाहिए
जेंटामाइसिन इंजेक्शन को लीवर के संबंधित बीमारियों वाले पीड़ित मरीजों को नहीं लगना चाहिए क्योंकि जेंटामाइसिन का लीवर के ऊपर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है इस वजह से लीवर के संबंध पीड़ित मरीजों को जनता मशीन इंजेक्शन नहीं लगाना चाहिए
जेंटामाइसिन इंजेक्शन का अन्य दावों के साथ दुष्परिणाम (Drugs Intrection of Gentamycin Injection)
दोस्तों अगर आप एक दवाई के साथ में दूसरी दवाई ले रहे हैं तो उनके आपस में भी कई सारे दुष्परिणाम आपको देखने को मिल सकते हैं हर दवाई के साथ में उसके संबंध दूसरी दवाइयां के साथ में साइड इफेक्ट हो सकते हैं निम्न प्रकार की दवाइयां के साथ में कभी भी आपको जानता मशीन इंजेक्शन नहीं लगना चाहिए
Frequently Asked Questions
Q. 1 क्या जेंटामाइसिन इंजेक्शन सुरक्षित हैं
Ans. दोस्तों जेंटामाइसिन इंजेक्शन अगर आप डॉक्टर की निर्देशानुसार उपयोग में लेते हैं तो इसका इस्तेमाल सुरक्षित है इसे हमेशा डॉक्टर के निर्देशानुसार ही उपयोग में ले और कोई भी खुराक छोड़े नहीं और अगर इसके आपको दुष्परिणाम देखने को मिलते हैं तो जल्दी से जल्दी अपने डॉक्टर को बताना चाहिए
Q 2. क्या जेंटामाइसिन इंजेक्शन का उपयोग गर्भवती महिला के लिए ठीक है
Ans. दोस्तों गर्भवती महिला जनता मशीन इंजेक्शन का उपयोग अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार कर सकती है
Q 3. जेंटामाइसिन इंजेक्शन के साथ में कौन-कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए
Ans. दोस्तों जेंटामाइसिन इंजेक्शन कभी भी गाड़ी चलाते समय नहीं करना चाहिए अगर कोई व्यक्ति जिनका किडनी के संबंधित तथा लीवर के संबंधित कोई बीमारी है तो जेंटामाइसिन इंजेक्शन का उपयोग नहीं करना चाहिए जनता मशीन इंजेक्शन का उपयोग कान के संबंधित बीमारी वाले मरीजों को कभी भी नहीं करना चाहिए