दोस्तों हर साल 5 सितंबर को भारत देश में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया जाता है आज इस लेख में हम बात करेंगे हर साल 5 सितंबर को Teacher day kyu manate hai दोस्तों टीचर डे खास तौर पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में मनाया जाता है डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 में हुआ था उन्होंने अपने जीवन के 40 साल एक शिक्षक के रूप में देश को समर्पित किये थे
डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति होने के साथ-साथ एक महान विधान और दार्शनिक तथा भारत रत्न प्राप्त करने वाले पुरुष थे
शिक्षक दिवस का इतिहास (History of Teacher Day)
दोस्तों डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जीवन की 40 साल एक शिक्षक के रूप में निभाएं उसके बाद 1962 में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला तो उनके छात्र 5 सितंबर के दिन उनके पास एक विशेष अनुमति मांगने के लिए पहुंचे और छात्रों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को कहा कि इस दिन को हम एक विशेष दिन के रूप में मनाना चाहते हैं (teacher day kyu manate hai) तो डॉक्टर राधाकृष्णन जी ने कहा कि मेरा जन्मदिन अलग से मनाने की बजाय अगर इस दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएगा तो मुझे गर्व होगा उनकी इस इच्छा के बाद पहली बार साल 1962 में शिक्षक दिवस मनाया गया था
Also Read: Swami Vivekanand ka Jivan Parichay
शिक्षक दिवस का महत्व (Importance of Teacher Day)
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जीवन की 40 साल एक शिक्षक के रूप में देश को समर्पित किए थे उन्होंने हमेशा शिक्षक के सम्मान के ऊपर जोर दिया उनका यह मानना था कि एक सच्चा शिक्षक समाज को सही दिशा में ले जाने में एक अहम भूमिका निभाता है एक सच्चा शिक्षक अपने शिष्यों को विपरीत परिस्थितियों में उनका जमकर सामना करना सीखना है और उनके जीवन को सुधारने में अपना एक महत्वपूर्ण योगदान देता है इसलिए शिक्षकों की अंधे की करना ठीक नहीं है यह दिन शिक्षकों द्वारा दिए गए इन सभी योगदानों के प्रति आभार व्यक्त करने वाला एक बेहतरीन मौका या दिन होता है जिससे हम शिक्षक दिवस के रूप में 5 सितंबर को हर साल बड़े धूमधाम के साथ मनाते हैं (teachers day kyu manate h)
5 अक्टूबर को होता है अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस (International Teacher Day Celebrate on 5 October)
दोस्तों भारत में हर साल 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है वही दुनिया के कई देशों में एक महीने बाद यानी 5 अक्टूबर को मनाया जाता है दरअसल साल 1994 में यूनेस्को के शिक्षकों के सम्मान में 5 अक्टूबर को इंटरनेशनल टीचर्स डे मनाने का ऐलान किया था रूस आस्ट्रेलिया चीन जर्मनी बांग्लादेश यूके श्रीलंका ईरान पाकिस्तान जैसे देशों में अलग-अलग दिन टीचर डे मनाया जाता है (Teachers day kyu manaya jata hai)
नीचे दिए गए कुछ विचार आप शिक्षक दिवस के दिन अपने शिक्षकों के सम्मान में बोल सकते हैं
जो बनाएं हमें अच्छा और सच्चा इंसान दे सही गलत की पहचान उन शिक्षकों को कोटि-कोटि प्रणाम हैप्पी टीचर्स डे
गुरु का स्थान सबसे ऊंचा गुरु बिन कोई न दूजा गुरु करे सब की नाव पर गुरु की महिमा सबसे अपार शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अक्षर अक्षर हमें सिखाते शब्द शब्द का अर्थ बताते कभी प्यार से कभी दांत से जीवन जीना हमें सिखाते
गुरु का महत्व कभी होगा ना काम भले करले कितनी भी उन्नति हम जैसे तो है इंटरनेट पर हर प्रकार का ज्ञान पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान हैप्पी टीचर्स डे
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान जो करता है वीरों का निर्माण जो बनता है इंसान को इंसान वैसे गुरु को हम करते प्रणाम शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है गुरु का आशीर्वाद मिले इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया उनकी ऐसी कृपा हुई गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
टीचर डे के दिन कौन सा काम जरुर करना चाहिए
दोस्तों वैसे तो हर स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालय में टीचर डे के दिन प्रोग्राम होते हैं और टीचर्स का सामान किया जाता है लेकिन देखा जाए बतौर विद्यार्थी या कर्मचारी इन दिन हमें एक काम जरुर करना चाहिए आपके सोशल अकाउंट पर जितने भी शिक्षक आपके संपर्क में होते हैं उनका एक बार धन्यवाद या शुक्रिया अदा जरूर करना चाहिए क्योंकि आप जिस मुकाम पर पहुंचे हो उसमें उनकी एक विशेष और बड़ी भूमिका रही है